scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशजम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के तीन ठिकानों का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के तीन ठिकानों का भंडाफोड़

Text Size:

जम्मू, 16 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के तीन ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

बिलवार में आतंकवाद-रोधी अभियानों के तहत इन ठिकानों का भंडाफोड़ किया गया और इस दौरान आतंकवादियों के साथ दो मुठभेड़ें हुईं, हालांकि वे (आतंकवादी) अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलवार के कमाद नाला, कालाबन और धनु पारोल के वन क्षेत्रों में राष्ट्रविरोधी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी गोलीबारी की और यह सिलसिला रात भर जारी रहा।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को किए गए तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाना मिला, जहां से एम-4 के दो खाली कारतूस, देसी घी से भरा एक प्लास्टिक का डिब्बा, बादाम का पॉलीथीन पैकेट, दस्ताने, एक टोपी, कंबल, तिरपाल की चादर, एक छोटा पाउच और एक पॉलीथीन बैग बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जारी तलाशी अभियान के दौरान, बिलवार के कालीखाद और कालाबन क्षेत्रों में संयुक्त टीमों द्वारा दो और आतंकवादी ठिकानों का भंडाफोड़ किया गया।

सुरक्षा बलों ने गुप्त ठिकानों से खाना पकाने का गैस सिलेंडर, खाना पकाने का तेल, चार्जर का तार, दस्ताने, बर्तन, तेल का एक खाली गैलन, बड़े प्लास्टिक बैग, एक टॉर्च, कंबल, एक डिब्बा, खाने-पीने की चीजों के रैपर और अन्य विविध वस्तुएं बरामद की हैं।

कठुआ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा ने बताया कि तलाशी अभियान अब भी जारी है।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments