ग्रेटर नोएडा(उप्र), 20 अगस्त (भाषा) उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आवारा कुत्तों को स्थानांतरित करने के लिए तीन आश्रय स्थल बनाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिये हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पौवारी, जलपुरा और चूहरपुर में इन आश्रय स्थलों की स्थापना की जाएगी और अगले महीने तक इनके संचालन के लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आश्रय स्थल 2000 वर्ग मीटर का होगा जिसे 4000 वर्ग मीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इन आश्रय स्थलों में आवारा कुत्तों की सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा और इनके संचालन में अनुभवी गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और पशु कल्याण से जुड़े संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि इन आश्रय स्थलों के संचालन के लिए बुधवार को निविदा पूर्व बैठक आयोजित की गई जबकि 25 अगस्त तक इच्छुक संगठन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को तकनीकी निविदा खोले जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी आकलन और प्रस्तुति के आधार पर एजेंसी का चयन किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक स्वास्थ्य आरके भारती ने बताया कि पहले चरण में आवारा कुत्तों के तीन आश्रय स्थल स्थापित किये जाने की योजना है और भविष्य में यह संख्या बढ़ाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि इन आश्रय स्थलों के संचालन के लिए चुनी गई एजेंसी को शुरुआत में सात साल का ठेका दिया जाएगा जिसे तीन साल और बढ़ाया जा सकता है।
भारती ने बताया कि कुत्ता प्रेमियों को प्रशिक्षित करने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि पशु प्रेमियों को आवारा कुत्ते को गोद लेने का भी विकल्प दिया जाएगा।
भाषा सं. नरेश धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.