प्रतापगढ़ (उप्र) तीन अक्टूबर (भाषा) जिले की लालगंज तहसील के तहसीलदार के सेवानिवृत होने के बाद विदाई समारोह में बार डांसरों के साथ नाचने के आरोप में तीन राजस्व कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
लालगंज तहसील उपजिलाधिकारी नैंसी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि लालगंज के तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह के सेवानिवृत होने पर बुधवार रात तहसील परिसर में आयोजित विदाई समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार डांसरों के डांस का आयोजन किया गया था, जिसमे राजस्व कर्मी डांसरों के अश्लील गाने पर डांस कर रहे थे।
कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद तहसील लालगंज लेखपाल संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सरोज, लेखपाल संजय यादव व संग्रह अमीन बृजेंद्र बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया है। भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.