ठाणे, तीन मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में यात्रा पर आए दंपति से जबरन वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार, 2 मई को निलंबन आदेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि तीनों की गतिविधियां ‘‘पुलिस बल के अनुशासन के अनुरूप नहीं थीं’’ और इससे ‘‘विभाग की बदनामी हुई’’।
उन्होंने कहा कि आरोपी कांस्टेबल जयेश अम्बिकर, राकेश कुंटे और सोनाली मराठे ने 30 अप्रैल की रात तालाओपाली क्षेत्र के पास अनधिकृत ‘‘निरीक्षण’’ करने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट वाहन का दुरुपयोग किया।
अधिकारी ने बताया कि संबंधित तीनों पुलिसकर्मियों ने मुंबई से ठाणे में रात्रि भोज के लिए आए एक दंपति को कथित तौर पर रोका और उन पर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने का झूठा आरोप लगाया।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने उनके माता-पिता के मोबाइल नंबर मांगे, दंपति के साथ गाली-गलौज की और उनके साथ मारपीट भी की।’’
अधिकारी के अनुसार, संबंधित सिपाहियों ने कथित तौर पर पैसे न देने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। दबाव और गिरफ्तारी के डर से दंपति ने ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से 40,500 रुपये भेज दिए तथा उन्हें एटीएम से भी 10,000 रुपये निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा।
दंपति ने तुरंत नौपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच की गई। जांच में तीनों पुलिसकिर्मियों पर लगाए गए आरोप सही पाए गए।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.