scorecardresearch
Monday, 7 April, 2025
होमदेशहजारीबाग में सड़क दुर्घटनाओं में लड़के सहित तीन व्यक्तियों की मौत

हजारीबाग में सड़क दुर्घटनाओं में लड़के सहित तीन व्यक्तियों की मौत

Text Size:

हजारीबाग (झारखंड), 17 नवंबर (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12 वर्ष के एक लड़के सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (बरही) नजीर अख्तर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बरही-कोडरमा के बीच चार पहिया वाहन से एक लड़का गलती से गिर गया और एक ट्रक से कुचला गया। उन्होंने बताया कि उक्त लड़के की पहचान अमिताभ कुमार के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि करीब 500 लोगों की गुस्साई भीड़ ने पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया जिससे दो घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा।

एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रक के चालक और उसके खलासी को गिरफ्तार करने के बाद जाम खुलवाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गोरहर पुल के पास एक तेल टैंकर और सीमेंट से लदे एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। दोनों की अभी पहचान नहीं हो पायी है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments