scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशदिल्ली के लाहौरी गेट में घर में आग लगने से तीन लोग झुलसे

दिल्ली के लाहौरी गेट में घर में आग लगने से तीन लोग झुलसे

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक घर में आग लग जाने से 13 वर्षीय एक किशोर सहित तीन लोग झुलस गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मास्टर अनस, नबी अहमद (18) और शाहनवाज (30) आग में झुलस गए।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘शुक्रवार तड़के करीब तीन बजकर 40 मिनट पर श्रद्धानंद मार्ग पर स्थित फर्श खाना इलाके में एक आवास में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।’

अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की भूतल पर एक साथ लगे बिजली के 15 मीटरों से शुरू हुई, जिसने पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल को भी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया, ‘अग्निशमन कर्मियों ने तड़के करीब चार बजकर 50 मिनट तक स्थिति पर नियंत्रण पा लिया और आग बुझाने के बाद सभी इकाइयां वापस लौट गईं।’

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन निवासी झुलस गए, जिन्हें पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों ने लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच जारी है।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments