मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुंबई में मामूली बात को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में तीन लोग घायल हो गए तथा दुकानों एवं वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि सांताक्रूज (पूर्व) के गोलीबार इलाके में शनिवार रात को यह झड़प हुई।
उन्होंने बताया कि दो समूहों के बीच झड़प हुई और अज्ञात लोगों ने इलाके की दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की।
अधिकारी ने बताया कि इस झड़प में तीन लोग घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में उपद्रवी बांस की लाठियों से दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि वकोला पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की धारा 189 (अवैध रूप से एकत्र होना), 191 (दंगा) और 115 (हमला) सहित संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करेगी।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.