scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशओडिशा के लिंगराज मंदिर में अनुष्ठान के दौरान दुर्घटना में तीन लोग घायल

ओडिशा के लिंगराज मंदिर में अनुष्ठान के दौरान दुर्घटना में तीन लोग घायल

Text Size:

भुवनेश्वर, 26 फरवरी (भाषा) भुवनेश्वर के श्री लिंगराज मंदिर के शिखर पर बुधवार रात महादीप ले जाते समय हुई दुर्घटना में मंदिर का एक कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘यह घटना रात करीब 10:40 बजे हुई, जब कर्मचारी एक हाथ में महादीप लेकर 11वीं शताब्दी के भगवान शिव मंदिर के शिखर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इस हादसे में वह घायल हो गया। बाद में एक अन्य कर्मचारी ने महादीप को मंदिर के शिखर पर पहुंचाया।’

खुर्दा के जिलाधिकारी चंचल राणा ने कहा कि कर्मचारी जोगेंद्र समर्थ (50) को सरकारी कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भुवनेश्वर-एकमरा विधायक बाबू सिंह ने कहा कि एक पुलिसकर्मी सहित दो अन्य लोग उस समय झुलस गए जब कर्मचारी के गिरने से महादीप का गर्म तेल उन पर गिर गया।

महादीप जलाकर महाशिवरात्रि के अवसर पर दिन भर का उपवास समाप्त किया जाता है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बाद में अस्पताल का दौरा किया और कर्मचारी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि कर्मचारी के सिर में चोटें आई हैं।

इस बीच दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

भाषा शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments