उदयपुर, 30 अगस्त (भाषा) उदयपुर जिले में उदयपुर-राजसमंद राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में राजसमंद से विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना अम्बेरी के पास रात करीब एक बजे हुई, जब माहेश्वरी की कार एक अन्य वाहन से टकरा गई।
उसने बताया कि हादसे में घायल विधायक माहेश्वरी, उनके निजी सहायक और चालक को उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि विधायक के वाहन को टक्कर मारने वाली कार गुजरात नंबर की है और उसमें सवार चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बताया गया कि यह कार एक मोड़ पर मुड़ रही थी, उसी दौरान राजसमंद से आ रही माहेश्वरी की कार से टक्कर हो गई।
हादसे में भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की पसलियों में चोट आई है, जबकि उनके निजी सहायक जय के सिर में चोटें हैं और चालक धर्मेंद्र भी घायल हुआ है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.