scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशपश्चिमी दिल्ली के तिहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी समेत तीन लोग बिहार से गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के तिहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी समेत तीन लोग बिहार से गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के करीब एक सप्ताह बाद मामले में मुख्य आरोपी और उसके दो अन्य साथियों को रविवार को बिहार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अमित महतो (18) और उसके साथी रमजान (19) तथा सौरभ (20) को बिहार में उनके रिश्तेदारों के घर से पकड़ा गया।

पुलिस ने उनके कब्जे से 3.95 लाख रुपये नकद, लूट के पैसे से खरीदी गईं तीन महंगी घड़ियां, चार मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि समीर आहूजा (38), उनकी पत्नी शालू (35) और उनकी घरेलू सहायिका सपना (33) मंगलवार को हरि नगर स्थित घर में मृत पाए गए थे।

भाषा

शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments