जयपुर, 11 जुलाई (भाषा) राजस्थान के चुरू जिले में सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इसके अनुसार बृहस्पतिवार देर रात यह हादसा सुजानगढ़ थाना इलाके के मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास हुआ, जब एक कार (इको) सड़क पर खड़े डंपर में जा टकराई।
हादसे में महावीर (25), सुरेश कुमार (35) और ऊषा (32) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सात घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सुजानगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार बालोतरा के पाटोदी के रहने वाले दो परिवारों के लोग मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
भाषा पृथ्वी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.