scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशजयपुर में पिता, पुत्री सहित तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

जयपुर में पिता, पुत्री सहित तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

Text Size:

जयपुर, 21 अप्रैल (भाषा) जयपुर के जगतपुरा इलाके में रेलगाड़ी की चपेट में आने से पिता और पुत्री सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले दोनों युवक आपस में भाई थे।

पुलिस ने बताया कि एक युवक आत्महत्या के लिए रेल पटरी पर जाकर बैठ गया और उसकी बेटी और उसका भाई उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार, घटना सीबीआई गेट रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जब घरेलू विवाद से परेशान सुमित सैन (40) आत्महत्या करने के इरादे से रेल पटरियों पर जाकर बैठ गया। सुमित ने एक रिश्तेदार को वीडियो कॉल करके अपनी मंशा बताई और उसने रेल पटरियां भी दिखाई जहां वह बैठा था।

उन्होंने बताया कि उनकी बात पूरी होने से पहले ही कॉल कट गई जिसके बाद घबराए रिश्तेदार ने तुरंत सुमित की 15 वर्षीय बेटी निशा और बड़े भाई गणेश सैन (44) को फोन कर सुमित के बारे में बताया।

निशा और गणेश जगतपुरा रेलवे लाइन की ओर दौड़े और सीबीआई गेट के पास सुमित को ढूंढ निकाला। वे सुमित को वहां से हटने के लिए मना रहे थे लेकिन वह नहीं माना। उन्होंने उसे जबरदस्ती हटाने की कोशिश की लेकिन तभी हरिद्वार मेल ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आ कर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार सुमित अपनी बेटी निशा और भाई गणेश के साथ खो नागोरियन थाना क्षेत्र के जय अम्बे नगर में किराए के मकान में रहता था।

हरिद्वार मेल के लोको पायलट ने घटना की सूचना तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को दी।

पुलिस उपायुक्त तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में रामनगरिया और खो नागोरियन थानों से पुलिस दल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर मिले टूटे हुए मोबाइल फोन से परिवार की पहचान हुई।

भाषा पृथ्वी नरेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments