बुरहानपुर/जबलपुर, 11 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर और जबलपुर जिलों में मंगलवार को वाहनों के टायर फटने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों और जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि बुरहानपुर में सड़क निर्माण कार्य में जुटे क्रेन वाहन का टायर उस समय फट गया, जब उसमें हवा भरी जा रही थी। इस घटना में पवन (22) और नूर मोहम्मद (25) की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जबलपुर के तिलवारा इलाके में टायर में हवा भरी जा रही थी, तभी टायर फटने से व्यास पटेल (42) नामक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद पटेल करीब 8-10 फुट दूर जा गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
भाषा
सं, दिमो, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.