scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशकर्नाटक में कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

कर्नाटक में कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

Text Size:

कलबुर्गी, 20 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में सोमवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना जिले के चिंचोली तालुका के मगधमपुर गांव में अपराह्न करीब 12.30 बजे हुई।

पुलिस के अनुसार कार तेलंगाना के बीदर से धारुर आ रही थी तभी उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई। मृतकों की पहचान अविनाश (24), अभिषेक (26) और संजीव (40) के रूप में हुई है। यह तीनों लोग कार में यात्रा कर रहे थे और उनके साथ बैठे तीन अन्य लोग घायल हो गए।

तीनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा विस्तृत जांच जारी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments