हावड़ा, पांच मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे उस पर सवार दो किशोरों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात उस समय हुई जब उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बगनान के पास एक पेड़ से टकरा गई और वे पास की झाड़ी में गिर गए, जहां से उनके शव बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनोज घोष (30), रितेश घोष (16) और राकेश मंडल (16) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘वे रविवार रात मोटरसाइकिल से बगनान अस्पताल के पास एक कार्यक्रम में गए थे और घर लौटते समय उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वे सभी पास की झाड़ी में गिर गए। सोमवार की सुबह लोगों ने देखा कि तीन शव वहां पड़े थे।’’
इस घटना में मारे गए दोनों किशोर राज्य माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे, जिसके परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए थे।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.