काकीनाडा (आंध्र प्रदेश), 17 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में शुक्रवार देर रात एक कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तुनी में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर देर रात दो बजे हुआ। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कार में पांच विपणन प्रतिनिधि सवार थे। वे विशाखापत्तनम में अपने कामकाज से जुड़ी एक बैठक में शामिल होने के बाद राजमंडी लौट रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य की स्थिति खतरे से बाहर है।’’
पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 104 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा राखी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.