जयपुर, नौ जुलाई (भाषा) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बुधवार को रोडवेज बस और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा हनुमानगढ़-संगरिया मार्ग पर नगराना गांव के पास उस समय हुआ जब रोडवेज बस बजरी से भरे डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई।
उसने बताया कि आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान तीन यात्रियों की मौत हो गई।
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया, ‘‘सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं। तीन लोगों की मौत हो गई, चार गंभीर रूप से घायल हैं और 10 को मामूली चोटें आई हैं।’’
पुलिस अधीक्षक खुद दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से डंपर और बस को घटनास्थल से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।
अतिरिक्त जिलाधिकारी उम्मेद लाल मीणा घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर रूप से घायलों को बड़े अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।’’
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.