scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशदेवरिया में करंट लगने से तीन लोगों की मौत, पांच झुलसे

देवरिया में करंट लगने से तीन लोगों की मौत, पांच झुलसे

Text Size:

देवरिया, 23 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा पांच लोग झुलस कर घायल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि गांव जनुआ में आज शाम एक व्यक्ति का टीन शेड लग रहा था तथा उसे उठाने के लिए गांव के कुछ लोग सहयोग कर रहे थे तभी शेड के बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट उतर गया।

उन्होंने बताया कि आठ लोग करंट लगने से झुलस गये जिनमें से तीन की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि झुलसकर घायल हुए अन्य लोगों में से तीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

उन्होंने बताया कि दो लोगों का उपचार देवरिया मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

सलेमपुर उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि मृतकों की पहचान मोनू पांडेय (28), पवन कुशवाहा (18) और शिवम पांडेय (22) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि वेद प्रकाश पांडेय (22), अजय रजत (22), जय शंकर शर्मा (25), त्रिभुवन पांडेय (45) और कृष्ण मुरारी पांडेय (50) झुलसकर घायल हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक मृतक मोनू सेना का जवान था जो बहन की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments