चाईबासा (झारखंड), 15 सितंबर (भाषा) पश्चिमी सिंहभूम में सोमवार को एक ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के हटगामरिया थाना क्षेत्र में घटी।
हटगामरिया थाने के प्रभारी अधिकारी उत्तम तिवारी ने बताया, ‘सभी घायलों को झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित चंपुआ और जिले के कुमारडुंगी सहित निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।’
मृतकों में वाहन का चालक भी शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से एक फूलमती देवी की हालत गंभीर बताई गई है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.