बेंगलुरु, 29 जुलाई (भाषा) बेंगलुरु में कलासिपाल्या बीएमटीसी बस स्टैंड पर जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर से भरा एक बैग बरामद होने के बाद इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग कोलार के रहने वाले हैं और वे एक खदान में काम करते थे।
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को बस टर्मिनस के सार्वजनिक शौचालय के बाहर एक बैग से छह जिलेटिन की छड़ें और कुछ डेटोनेटर बरामद होने के बाद कलासिपाल्या थाने में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि मामले को सुलझाने और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में 60 कर्मचारियों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सिंह ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हमने अब तक गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से 22 जिलेटिन की छड़ें और 30 डेटोनेटर बरामद किए हैं। कुछ और गिरफ्तारियां की जानी हैं। ये लोग कोलार के हैं और हमने उस स्थान का पता लगा लिया है जहां से इसे लिया गया था, लेकिन उन्हें किसने और क्यों दिया और किन शर्तों पर दिया गया – इन सबकी जांच की जा रही है।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.