अनूपपुर (मप्र), 22 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जंगली इलाके में कथित तौर पर वन्यजीवों का शिकार करने की कोशिश के आरोप में छत्तीसगढ़ के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अनूपपुर के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) डॉ. एए अंसारी ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि शुक्रवार रात जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर घने किरार घाटी के घने जंगली इलाके में कुछ लोग शिकार के लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों ने कार में सवार एक व्यक्ति को मौके पर रोका और उससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसके दो साथी जंगल में गए हैं।
अंसारी ने बताया, ‘‘ हमने सोहराब फिरदौसी (32), वकील फिरदौसी (33) और आरिफ फिरदौसी (35) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक राइफल, 35 कारतूस, एक खाली कारतूस, दो चाकू, एक टॉर्च और खून से सने प्लास्टिक बैग सहित अन्य चीजें बरामद की हैं।’’
उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि ये जंगली जानवरों के शिकार की योजना बना रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर इलाके के रहने वाले हैं और शिकार के लिए अनूपपुर आए थे।
उन्होंने कहा कि तीनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सं दिमो धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.