पटियाला, छह सितंबर (भाषा) पंजाब में पटियाला के खालसा मोहल्ला क्षेत्र में किराये के मकान में ‘बीफ’ बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गो रक्षा दल के अध्यक्ष विकास कम्बोज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में ‘बीफ’ पका और वितरित कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता, पंजाब गोहत्या निषेध अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार रात छापेमारी के दौरान मकान से कच्चा मांस और पके हुए मांस से भरा एक प्रेशर कुकर बरामद किया गया। सभी बरामद मांस के नमूने फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपियों की पहचान अफाक उर्फ राजू और मोहम्मद के रूप में हुई है जो खालसा मोहल्ला क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके अलावा, मथुरा कॉलोनी के एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है जो मांस की आपूर्ति करता था।
कोतवाली थाना प्रभारी जसप्रीत सिंह काहलों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
राखी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.