scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशझारखंड के लोहरदगा में विधवा की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

झारखंड के लोहरदगा में विधवा की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

लोहरदगा, 16 अप्रैल (भाषा) झारखंड के लोहरदगा जिले में 50 वर्षीय एक विधवा की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार विधवा ने तीन में से दो लोगों के नाबालिग बेटों पर अपनी 19 वर्षीय मूक-बधिर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान कलावती देवी के रूप में की गयी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कलावती देवी की रविवार को उस समय हत्या कर दी गई जब वह झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर कुंदगड़ी गांव में अपने खेत में काम कर रही थी।

सेन्हा थाना प्रभारी वेदांत शंकर ने बताया कि महिला की हत्या उस वक्त की गयी जब वह अपने खेत में काम कर रही थी।

वेदांत शंकर ने कहा, ‘‘ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। ’’

मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी मूक-बधिर बेटी से दुष्कर्म के बाद शिकायत दर्ज कराने का बदला लेने के लिए कलावती की हत्या की गई है।

पुलिस ने बताया कि कलावती की शिकायत के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ कर संप्रेक्षण किशोर गृह भेज दिया गया है।

वेदांत शंकर ने कहा, ‘‘हमें भी संदेह है कि महिला की हत्या उन लोगों ने बदला लेने के लिए की होगी, जिनके बेटों पर उसकी बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का आरोप है।’’

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments