scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशगोवा में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

गोवा में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

पणजी, 20 अप्रैल (भाषा) गोवा के सत्तारी तालुका में अपने छोटे बेटे की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अक्षत कौशल ने आरोपियों की पहचान देवीदास बर्वे (64), उसके बेटे उदय बर्वे (34) और वासुदेव ओजारेकर (43) के रूप में की है, जबकि मृतक देवीदास का छोटा बेटा श्रवण बर्वे (24) है।

कौशल ने संवाददाताओं से कहा, ‘श्रवण 15 अप्रैल को अंबेडे गांव में अपने फार्महाउस में मृत पाया गया था। जांच के बाद, वालपोई पुलिस ने शुक्रवार को ओजारेकर को गिरफ्तार किया और शनिवार को पिता-पुत्र देवीदास और उदय को गिरफ्तार किया गया। ओजारेकर ने हमें बताया है कि देवीदास ने 13 अप्रैल को श्रवण की हत्या की साजिश रचने के बाद उससे संपर्क किया था।’

उन्होंने कहा, ‘‘श्रवण अंबेडे में रहता था, जबकि बाकी परिवार होंडा गांव में रहता था। पुलिस जांच में पाया गया है कि श्रवण और उसके परिजनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे। देवीदास ने पहले भी वालपोई पुलिस थाने में श्रवण के खिलाफ पांच शिकायत दर्ज कराई थी।’’

भाषा

राखी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments