scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशओडिशा के बालासोर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

ओडिशा के बालासोर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

बालासोर, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा पुलिस ने राज्य में मवेशियों की तस्करी में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को बालासोर जिले से गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बालासोर सदर क्षेत्र के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शुभ्रांशु शेखर नायक ने कहा कि घटना बुधवार को हुई।

उन्होंने बताया कि पहले सड़क दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराई गई और बाद में पीड़ित के भाई ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि अस्तिया गांव के एसके मकंदर मोहम्मद (35) की भीड़ के हमले में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बालासोर सदर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

एसडीपीओ ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने हमले में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू किया है।’

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(2) (भीड़ द्वारा हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मवेशियों की तस्करी के शक में 35 वर्षीय एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उसने बताया कि बाद में बालासोर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, मृतक मकंदर मोहम्मद एक ‘पिक-अप वैन’ में सहायक के रूप में काम करता था। 14 जनवरी को जब वाहन सदर थाना क्षेत्र के सहादा गांव के पास जा रहा था तभी धारदार हथियारों से लैस कुछ लोगों ने मवेशियों से भरी वैन को रोककर चालक और सहायक पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हमले में चालक और सहायक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मोहम्मद की उसी दिन अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने मवेशियों को बचाया और उन्हें मां भारती गौशाला में छोड़ दिया।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और पुलिस ने वैन चालक व सहायक पर हुए हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बालासोर जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों के लिए ‘रेड क्रॉस फंड’ से 20,000 रुपये की राशि स्वीकृत की है और आश्वासन दिया है कि अपराध में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments