scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशनौ महीने के बच्चे के अपहरण एवं बिक्री के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

नौ महीने के बच्चे के अपहरण एवं बिक्री के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), पांच फरवरी (भाषा) गाजियाबाद में पुलिस ने बुधवार को नौ महीने के बच्चे के अपहरण और बिक्री के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि बच्चे का अपहरण वेव सिटी थाना क्षेत्र के दीनानाथपुर पूठी से किया गया था।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी मनोज बच्चे के पिता मनोज कुमार का सहकर्मी है तथा उसने बच्चे का अपहरण कर उसे उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में 80,000 रुपये में बेचने की बात कबूल की है।

सहायक पुलिस आयुक्त (वेव सिटी) लिपि नगायच के अनुसार, मनोज ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि महावीर ने उससे संपर्क किया था, जिसने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।

नगायुच के मुताबिक मनोज ने बताया कि महावीर ने कथित तौर पर बच्चे की बिक्री हरिवंश से कराई थी, जो अपनी शादी के 20 साल बाद भी निःसंतान था।

एसीपी ने बताया, ‘मनोज ने बताया कि तीन फरवरी को दोपहर के समय वह मनोज कुमार के घर गया था, जब वह घर से बाहर था। इसके बाद उसने खाने की कुछ वस्तुएं खरीदने के बहाने बच्चे को उसकी पत्नी से ले लिया और बाद में उसे हरिवंश को बेच दिया।’

पुलिस ने मनोज (29), महावीर (38) और हरिवंश को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि उन पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments