scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन राहगीरों की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन राहगीरों की मौत

Text Size:

कानपुर (उप्र), छह मई (भाषा) कानपुर देहात जिले के अकबरपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन राहगीरों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित शहजादपुर ओवरब्रिज के पास सड़क पार करते समय तीन युवक एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान शिव सिंह (35), उत्तम सिंह कठेरिया (40) और जय सिंह उर्फ गब्बर सिंह (35) के रूप में हुई है। वे सभी अकबरपुर के शहजादपुर के निवासी थे।

अकबरपुर के थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

सिंह ने बताया, ”हमने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से वाहन और उसके चालक की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी वाहन के बारे में जानकारी ली जा रही है।”

भाषा सं. सलीम वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments