scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशपटना में बनेंगे तीन नए पांच सितारा होटल बिहार पर्यटन को मिलेगी नई पहचान

पटना में बनेंगे तीन नए पांच सितारा होटल बिहार पर्यटन को मिलेगी नई पहचान

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने पर्यटन विभाग की ओर से इन होटलों के निर्माण के लिए लोक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर डेवलपर्स के चयन हेतु ई-निविदा जारी कर दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना में पर्यटकों और औद्योगिक क्षेत्र की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने पर्यटन विभाग की ओर से इन होटलों के निर्माण के लिए लोक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर डेवलपर्स के चयन हेतु ई-निविदा जारी कर दी है.

परियोजनाओं को 10 सितंबर 2024 को राज्य कैबिनेट की स्वीकृति मिल चुकी है.

पटना में प्रस्तावित तीन पांच सितारा होटलों का निर्माण प्रमुख स्थानों पर किया जाएगा. होटल पाटलिपुत्र अशोक, बीरचंद पटेल पथ: 1.50 एकड़ भूमि पर बनेगा इसके अलावा, सुल्तान पैलेस परिसर, बीरचंद पटेल पथ: 4.89 एकड़ भूमि पर एक हेरिटेज होटल बनाया जाएगा.

बांकीपुर बस स्टैंड परिसर: 3.24 एकड़ भूमि पर पांच सितारा होटल का निर्माण होगा. इन होटलों में आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और सुल्तान पैलेस को हेरिटेज होटल के रूप में संरक्षित करते हुए निर्माण कार्य किया जाएगा. होटलों की लीज़ 90 साल के लिए दी जाएगी.

इसके लिए ई-निविदा प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होकर 10 फरवरी 2025 तक चलेगी.

इच्छुक डेवलपर्स www.eproc2.bihar.gov.in पोर्टल से दस्तावेज़ को डाउनलोड कर सकते हैं. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि: 10 फरवरी 2025 है और तकनीकी बिड 11 फरवरी 2025 को होगी. प्री-बिड बैठक 21 जनवरी 2025, दोपहर 12:30 बजे, बीएसटीडीसी कार्यालय, दरोगा राय पथ, पटना में होगी.

बैठक व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की जाएगी. इससे इच्छुक डेवलपर्स को परियोजना की बारीकियों को समझने का अवसर मिलेगा.

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन होटलों के निर्माण से न केवल पर्यटकों को उच्च स्तरीय आवास और सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह राज्य में आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करेगा. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे.

परियोजना के तहत होटल पाटलिपुत्र अशोक में कम से कम 100 कमरे होंगे। सुल्तान पैलेस और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में 150-150 कमरों वाले पांच सितारा होटलों का निर्माण होगा. वहीं, शेष भूमि पर चार सितारा होटलों का वैकल्पिक निर्माण भी प्रस्तावित है.

सुल्तान पैलेस के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इसे संरक्षित करते हुए हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं, होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की वर्तमान संरचनाओं को हटाकर वहां नए और आधुनिक होटलों का निर्माण होगा. इन होटलों के डिजाइन में आधुनिकता और विरासत दोनों का समावेश होगा. इन परियोजनाओं के माध्यम से बिहार पर्यटन विभाग ने राज्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने का संकल्प लिया है.

पटना में पांच सितारा होटलों का निर्माण राज्य में बढ़ते पर्यटकों की ज़रूरतों को पूरा करने के साथ ही औद्योगिक निवेश को भी प्रोत्साहित करेगा.

share & View comments