scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअंडमान-निकोबार में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए

अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, 22 फरवरी (भाषा) अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के तीन नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 10,008 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29 रह गई है। अधिकारी के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान चार संक्रमितों के ठीक होने से महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या 9,850 हो गई है।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है और इस प्रकार यहां महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 129 पर स्थिर है।

अधिकारी ने बताया कि अंडमान निकोबार में कुल 6,06,955 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें 3,02,185 को दोनों खुराक लग चुकी है।

भाषा धीरज यश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments