scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

Text Size:

बीजापुर, 12 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह करीब नौ बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।

उन्होंने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की 202वीं और 210वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल थे।

डीआरजी राज्य पुलिस की एक इकाई है।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार तथा विस्फोटक बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि इलाके में अभियान जारी है।

इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 138 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 122 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं। भाषा सं संजीव प्रशांत जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments