scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशपटना के अस्पताल में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद हत्या मामले में तीन और गिरफ्तार

पटना के अस्पताल में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद हत्या मामले में तीन और गिरफ्तार

Text Size:

आरा, 22 जुलाई (भाषा) बिहार के पटना में एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में वांछित तीन लोगों को मंगलवार को बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार लोगों की पहचान बलवंत कुमार, रविरंजन कुमार सिंह और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।

खुफिया जानकारी के आधार पर विशेष कार्य बल और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम तड़के करीब पांच बजे बिहियां इलाके में पहुंची, जहां वे छिपे हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कर्मियों को देखकर उन्होंने गोलीबारी कर भागने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और उन्हें काबू कर लिया। बलवंत कुमार और रविरंजन कुमार सिंह गोली लगने से घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल, दो मैगजीन और चार कारतूस जब्त किये गये। कुमार और सिंह का भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के एक सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है।

पैरोल पर बाहर आए, हत्या के दोषी मिश्रा की 17 जुलाई को पटना के एक निजी अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह, उसके चचेरे भाई निशु खान और उनके दो साथियों हर्ष और भीम को शनिवार को कोलकाता से गिरफ्तार किया था।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments