scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशमणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त

मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त

Text Size:

इंफाल, 26 अगस्त (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिले से सुरक्षाबलों ने तीन प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) का एक सक्रिय सदस्य रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के ताओथोंग खुनौ इलाके से गिरफ्तार किया गया।

उसकी पहचान ओइनम सोमेनचंद्र सिंह (41) के रूप में हुई है, जो दुकानदारों और आम जनता से जबरन वसूली में लिप्त था। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि उसके पास से एक पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद की गई है।

प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक उग्रवादी को रविवार को इंफाल पूर्व जिले के हुइकप माखा लेइकाई से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान फंजौबाम रामानंद सिंह (23) के रूप में हुई है।

सोमवार को इंफाल पूर्व जिले के ताखेल से केसीपी (एमएफएल) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, सुरक्षाबलों ने सोमवार को काकचिंग जिले के सिंगटॉम गांव से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया।

जब्त किए गए हथियारों में एक इंसास राइफल, एक बोल्ट-एक्शन राइफल, 51 मि.मी. के दो मोर्टार, दो देसी कार्बाइन, .32 बोर की एक पिस्तौल, सात आईईडी, विभिन्न कैलिबर के 56 कारतूस, आंसू गैस के दो गोले और अन्य हथियार शामिल हैं।

भाषा खारी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments