scorecardresearch
Tuesday, 1 April, 2025
होमदेशठाणे में नौकरी के इच्छुक लोगों से 56 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज

ठाणे में नौकरी के इच्छुक लोगों से 56 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे, एक अप्रैल (भाषा) भारतीय रेल में नौकरी दिलाने का वादा कर चार लोगों से 56 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर निवासी सभी पीड़ितों को जालसाजी के जरिए रेलवे के दस्तावेज मुहैया कराए थे।

बदलापुर पूर्व पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों को झांसा देकर उनसे सितंबर 2020 से जुलाई 2024 के बीच मोटी रकम ली।

उन्होंने बताया कि जब पीड़ितों ने अपनी नौकरी के बारे में जालसाजों से पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ितों को दिए गए दस्तावेज भी बाद में फर्जी निकले।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को बदलापुर, मुंबई और झारखंड के रहने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments