scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशएटीएम कार्ड में हेराफेरी कर ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

एटीएम कार्ड में हेराफेरी कर ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उप्र), नौ फरवरी (भाषा) एटीएम कार्ड में हेराफेरी कर लोगों के खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के कथित तीन सदस्यों को गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ईकोटेक-3 थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर हल्द्वानी मोड़ के नजदीक नितिन कुमार (निवासी कासगंज), सोनू महेश्वरी उर्फ कल्लू और सचिन कुमार नामक युवकों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 11 एटीएम कार्ड आठ हजार रुपये नगद तथा एक स्विफ्ट कार बरामद किया है।

थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘ पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले सीधे- साधे लोगों को अपने जाल में फंसा कर मदद करने के नाम पर उनके एटीएम कार्ड बदल देते थे, तथा बाद में उनके खाते से पैसा निकाल लेते थे।’’

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments