खूंटी (झारखंड), सात फरवरी (भाषा) खूंटी में सुरक्षाबलों ने सोमवार को छापा मारकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर खूंटी तथा पश्चिम सिंहभूम जिलों के पुलिस अधिकारियों तथा झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के कर्मियों के एक दल ने यहां एक अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सुरक्षा कर्मियों को मालूम चला कि पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी कोनबिरकेन में उन्हें निशाना बनाने की योजना बना रहे थे और इसके बाद इलाके में छापा मारा गया।
सीपीआई (माओवादी) से अलग होकर बने समूह पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के तीन सदस्यों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से प्राप्ति पुस्तिका, उगाही चिट्स और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी। जांच के दौरान उग्रवादियों की पहचान स्थानीय लोग अनिल माझी (34) और अनमोल गुडिया (20) और पश्चिम सिंहभूम के निवासी जीवन सुरिन उर्फ लुगुन उर्फ बंका (40) के रूप में की गयी है।
उन्होंने यह माना कि वे प्रतिबंधित संगठन के सक्रिय सदस्य हैं और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे।
भाषा
गोला उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.