scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशकुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी गिरफ्तार

कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी गिरफ्तार

Text Size:

श्रीनगर, नौ जनवरी (भाषा) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनों को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के संयुक्त दल ने जिले के कैमोह थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी के संबंध में जांच के दौरान गिरफ्तार किया।

इन तीनों आतंकवादी सहयोगियों की पहचान उबैद खुर्शीद खांडे, मकसूद अहमद भट और उमर बशीर के रूप में हुई है और वे सभी कुलगाम के थोकरपोरा के निवासी हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘संयुक्त टीम ने एके-श्रृंखला की दो राइफल, एके श्रृंखला की आठ मैगजीन, एके की 217 गोलियां, पांच हथगोले और दो मैगजीन पाउच सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।’’

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए ये आतंकवादी सहयोगी कुलगाम जिले में बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

भाषा

सिम्मी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments