scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशराजस्थान में दुकान ढहने से तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत; सात अन्य घायल

राजस्थान में दुकान ढहने से तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत; सात अन्य घायल

Text Size:

जयपुर, आठ जून (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम कृषि मंडी में एक निर्माणाधीन दुकान की खुदाई के दौरान पड़ोस की एक अन्य दुकान ढहने से तीन मजदूरों की मलबे दब कर मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये।

थानाधिकारी राम सुमेर मीणा ने बताया कि कृषि मंडी में एक दुकान की खुदाई के दौरान पड़ोस की एक अन्य दुकान के ढह गयी, जिसके मलबे में दबने से तीन मजदूरों नीलेश मेनारिया (35), भावेश तंबोली (28) और जसपाल सिंह (24) की मौत हो गई जबकि सात अन्य मजदूर घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार सुबह होगा।

मीणा ने बताया कि इस संबंध में दुकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments