गया (बिहार), नौ मार्च (भाषा) बिहार के गया जिला के नीमचक बथानी प्रखंड अंतर्गत महादेव बिगहा गांव में बुधवार को मिट्टी के बने मकान की एक दीवार अचानक ढह गई। इससे मलबे के नीचे दबकर एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चे जख्मी हो गए।
मृतकों में 50 वर्षीय सुनैना देवी, 10 साल की चांदनी तथा 12 साल का संजन शामिल है। इस हादसे में जख्मी अन्य तीन बच्चों में 08 वर्षीय पीयूष कुमार,06 वर्षीय सत्यम कुमार और 05 वर्षीय स्नेही शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए सीमावर्ती नालंदा जिला के राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी एवं अंचलाधिकारी नीमचक बथानी को घटनास्थल पहुंचे और जांच में पाया गया कि बच्चे सड़क के किनारे खेलने के क्रम में अचानक दीवार गिरने के कारण उसके मलबे के नीचे दब गए। गया के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने उक्त दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए नीमचक बथानी अंचलाधिकारी को मृतक के आश्रित को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि देने और घायल बच्चों के बेहतर इलाज के लिए समुचित प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया।
भाषा आशीष संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.