scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशआगरा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

आगरा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Text Size:

आगरा (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) आगरा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पहली घटना में नगला कली निवासी 30 वर्षीय सूरज का शव सोमवार सुबह शमशाबाद क्षेत्र के इरादतनगर बाईपास के पास सड़क किनारे पानी के गड्ढे में मिला।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा सूरज कथित तौर पर शराब के नशे में अपनी मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो बैठा और पानी से भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

शमशाबाद थाना प्रभारी पवन सैनी ने बताया, ‘‘शव बरामद कर लिया गया है और उसे एस.एन. मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि परिवार ने पुष्टि की है कि सूरज घर लौटते समय नशे में था।

दूसरी घटना रविवार देर सिकंदरा थाना क्षेत्र में आगरा–मथुरा राजमार्ग पर रुनकता फुट ओवरब्रिज के पास की है जब किरावली के कोरई गांव निवासी मनीष कुमार (25 वर्ष) की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वह आगरा से घर लौट रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

तीसरा हादसा भी सिकंदरा क्षेत्र के खरदवाई नहर के पास हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस हादसे में मगरौल जाट गांव निवासी ज्ञान सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि तीनों हादसों की जांच अलग-अलग की जा रही है।

भाषा सं जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments