scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशकार-बस की भिड़ंत, तीन की मौत, पांच घायल

कार-बस की भिड़ंत, तीन की मौत, पांच घायल

Text Size:

जयपुर, आठ जनवरी (भाषा) नागौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर सुरपालिया बाईपास पर बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के बीच एक कार और स्लीपर बस की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच युवक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को डेह में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया जहां से तीन घायलों को हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटना में हताहत हुए सारे लोग कार में सवार थे।

उनके अनुसार, मृतकों की पहचान बाड़मेर जिले के निम्बलकोट निवासी बींजाराम जाट (19), टीकूराम (26) और चतुराराम (36) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में आठ युवक सवार थे, जो बाड़मेर के निम्बल कोट से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

भाषा बाकोलिया

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments