जयपुर, 26 मार्च (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि अजमेर कोटा राजमार्ग पर लोहरवाड़ा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक एसयूवी की ट्रक से टक्कर हो गई।
पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग अजमेर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रियाज खान, रुखसाना, सुरैया परवीन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों का अजमेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भाषा पृथ्वी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.