जयपुर, 29 मार्च (भाषा) राजस्थान कारागार विभाग ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 प्रश्नपत्र लीक मामले में कथित तौर पर संलिप्त तीन जेल प्रहरियों को बर्खास्त कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उप महानिरीक्षक (डीआईजी-जेल) मोनिका अग्रवाल ने बताया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 परीक्षापत्र लीक मामले में दर्ज प्रकरण में श्यालावास जेल दौसा में तैनात जेलकर्मी योगेश कुमार, दौसा जेल में तैनात हरेन्द्र सिंह एवं झुंझुनू में जेल प्रहरी दीपक मेहता को इस मामले में संलिप्त होने के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है।
एक अन्य मामले में जेल में सिम कार्ड लेजाते पकड़े जाने पर एक पुरुष नर्स को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उप महानिरीक्षक (डीआईजी-जेल) मोनिका अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री को मिली धमकी के बाद बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता के दौरान दौसा जिले के श्यालावास स्थित केंद्रीय कारागार में कार्यरत पुरुष नर्स राजकुमार शर्मा को जेल में सिम कार्ड ले जाते पकड़ा गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.