वाशिम (महाराष्ट्र), 13 मई (भाषा) वाशिम शहर में दो रेहड़ी वालों के बीच हुए विवाद के बाद दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हो गई और इस दौरान एक-दूसरे पर पथराव किया गया, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह घटना सोमवार रात पूर्वी महाराष्ट्र के शहर के पटनी चौक इलाके में हुई। नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि दो रेहड़ी वालों के बीच हुई बहस के कारण हिंसा हुई।
वाशिम के पुलिस अधीक्षक अनुज तारे ने बताया कि यह घटना दो व्यक्तियों के बीच हुए विवाद के बाद घटी, जिसमें एक व्यक्ति ने दूसरे पर हथियार से हमला कर दिया।
जल्द ही शहर में अफवाहें फैल गईं, जिसके परिणामस्वरूप दो समूहों के सदस्य सड़कों पर उतर आए और एक-दूसरे पर पत्थरों से हमला करने लगे।
उन्होंने कहा, ‘पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। स्थिति अब नियंत्रण में है।’
तारे ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए 20 से 25 लोगों की पहचान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जांच जारी रहने के कारण और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुरान की आयतों वाली चादर जलाने की अफवाहों के बाद मार्च में विदर्भ क्षेत्र के नागपुर शहर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी।
पुलिस ने अफवाहों को खारिज कर दिया था।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.