scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशठाणे में हमले में तीन लोग घायल

ठाणे में हमले में तीन लोग घायल

Text Size:

ठाणे, 16 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर एक महिला, उसकी नाबालिग बेटी और एक सुरक्षा गार्ड को घायल कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुरबाद थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दोहाला पाडा में अपराह्न करीब दो बजे जब 32 वर्षीय यह महिला एवं उसकी छह साल की बेटी अपने फार्म हाऊस में थीं तब उनपर यह हमला हुआ। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे की मंशा का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

अधिकारी के अनुसार जब सुरक्षागार्ड इस महिला और उसकी बेटी को बचाने के लिए दौड़ा तब आरोपी ने उसपर भी हमला कर दिया। उनके मुताबिक तीनों घायलों को उल्हासनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास समेत भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments