scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशदिल्ली में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में दो किशारों सहित तीन पकड़े गए

दिल्ली में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में दो किशारों सहित तीन पकड़े गए

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में दो किशोरों सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि मृतक ने आरोपियों में से एक के परिवार के खिलाफ कथित तौर ‘‘आपत्तिजनक टिप्पणी’’ की थी।

पुलिस ने बताया कि वेटर का काम करने वाले संगम विहार निवासी राकेश को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इसी मामले में दो किशोरों को भी पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि तीनों पहले भी हत्या की कोशिश सहित आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि हत्या की घटना दक्षिण दिल्ली के नेब सराय में 13 फरवरी को घटी और आरोपियों ने मृतक पर उसके घर के पास ही कई बार चाकू से हमला किया था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण दिल्ली) बेनिता मेरी जयकर ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली तस्वीरों के विश्लेषण से तीनों आरोपियों के बारे में पता चला।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments