scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशसड़क हादसे में मां बेटा समेत तीन की मौत

सड़क हादसे में मां बेटा समेत तीन की मौत

Text Size:

कोरबा, 24 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सड़क दुर्घटना में मां, बेटा समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

जांजगीर—चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के शिविरीनारायण थाना क्षेत्र के अंतर्गत राहौद गांव के करीब तेल के टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार कीर्ति भैना (40), उनके बेटे परमेश्वर भैना (12) और भतीजे ओम बेसवर भैना (25) की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रिंगनी गांव निवासी महिला कीर्ति अपने पुत्र परमेश्वर के साथ बिलासपुर जिले के मल्हार गांव गई थी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जब तीनों वापस लौट रहे थे तो राहौद गांव के करीब तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर टैंकर को जब्त कर लिया गया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं संजीव संजीव रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments