scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के रामबन में ढहे तीन मकान, परिवारों को स्कूलों में किया जा रहा शिफ्ट

जम्मू-कश्मीर के रामबन में ढहे तीन मकान, परिवारों को स्कूलों में किया जा रहा शिफ्ट

स्थानीय निवासियों ने निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया कि उसकी वजह से 20 से 25 मकान असुरक्षित हो गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब जम्मू-कश्मीर के रामबन के रामसू इलाके में मकानों में दरार आने के बाद सोमवार को तीन मकान ढह गए. लोगों का कहना है की यहां 4 लेन का काम चल रहा है और पहाड़ों को खोदा जा रहा है. इसके चलते ही मकानों में दरारें आ रही हैं.

इसे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा से जोशीमठ जैसी तस्वीरें सामने आई थी. डोडा के नई बस्ती गांव के कई घरों में दरारें आने के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया था

प्रशासन वहां के प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में जुटे है.

वहां के एक स्थानीय ने बताया, “यहां 4 लेन का काम चल रहा है जिसके लिए इन्होंने पहाड़ को खोदा जिसकी वजह से मिट्टी खिसकने लगी और 3 मकान ढह गए और 3-4 घरों को खतरा बना हुआ है. हमें स्कूल में शिफ्ट किया है.”

वही वहां की एक प्रभावित महिला ने बताया कि, “हमने इनको बहुत बताने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. हमारे पास यही घर थे और कोई अन्य ज़मीन भी नहीं है. हमें तहसीलदार ने भी बोला था कि इससे कुछ खतरा नहीं है लेकिन बारिश की वजह से घर ढहने लगे. 15 दिनों बाद स्कूल खुल जाएंगे उसके बाद हम कहां जाएंगे?”

गौतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पांच परिवारों को राजमार्ग विस्तार कार्य के दौरान उनके घरों में दरार आने के बाद रविवार को एक स्कूल की इमारत में स्थानांतरित किया गया है था.

जिले के एक निवासी ने संवाददाताओं को बताया था कि घरों में दरारें तब दिखीं जब राजमार्ग पर कार्य के दौरान कंपनी द्वारा बस्ती इलाके में की गई पहाड़ की कटाई से पहाड़ खिसकने लगा और बारिश की वजह से भी स्थिति बिगड़ी.

थाना प्रभारी और तहसीलदार ने परिवारों को उनके घरों से निकालकर स्कूलों में स्थानांतरित किया.

स्थानीय निवासियों ने निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया कि उसकी वजह से 20 से 25 मकान असुरक्षित हो गए हैं.


यह भी पढ़ें: भारत भूकंप की चपेट में आए तुर्की की मदद के लिए भेजेगा राहत सामग्री, मेडिकल और NDRF की टीमें


share & View comments