गुवाहाटी, 24 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य में अलग-अलग अभियान के दौरान मादक पदार्थ के तीन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से सात करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मॉर्फिन और याबा टैबलेट सहित प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई है।
शर्मा ने बताया कि श्रीभूमि जिले में दो और कार्बी आंगलोंग में शनिवार को एक अभियान चलाया गया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार को एक पोस्ट में कहा, ‘‘नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। श्रीभूमि पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में कल रात तीन करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत की 20,000 याबा टैबलेट बरामद की गईं।’’
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
याबा टैबलेट भारत में अवैध है, क्योंकि इसमें मेथामफेटामीन होता है, जो नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत अनुसूची-2 पदार्थ है।
शर्मा ने शनिवार शाम को सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट में कहा था कि एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मॉर्फिन जब्त की गई है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर शनिवार को एक पोस्ट में कहा था, ‘‘छुट्टियों में नशा करने का मन करता है? (लेकिन) असम में ऐसा नहीं होता, क्योंकि हमारी पार्टी की योजनाएं अलग हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कार्बी आंगलांग पुलिस के एक बेहतरीन अभियान में चार करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 4.1 किलोग्राम मॉर्फिन जब्त की गई है और एक व्यक्ति गिरफ़्तार भी हुआ है। हम खेल बिगाड़ते रहेंगे!’’
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.