scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशझारखंड में कार के बांध में गिरने से तीन लोग डूबे, एक लापता

झारखंड में कार के बांध में गिरने से तीन लोग डूबे, एक लापता

Text Size:

रांची, 15 नवंबर (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची में एक कार के बांध में गिर जाने से जमशेदपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश के दो अंगरक्षकों समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति लापता है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात रांची के नगरी थाना क्षेत्र के हटिया बांध पर हुई।

हटिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रमोद मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जैसा कि हमें बताया गया है, कार में चार लोग सवार थे। हमने अब तक कार चालक और दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए हैं। एक अब भी लापता है।’’

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट कर पानी में गिर गया।

उन्होंने बताया कि कार जमशेदपुर से आ रही थी तभी यह हादसा हुआ।

भाषा सिम्मी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments