नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल इलाके में शनिवार सुबह 9 बजे के करीब एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 26 गाड़ियों मौके पर पहुंच गईं. इस मामले की जांच के बाद ही इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताया और शाम को वह जिस बिल्डिंग में आग लगी थी वहां पहुंचे.
अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, पीतल के नल की पैकेजिंग करने वाले तीन-मंजिला कारखाने के तीसरे माले पर एक शॉर्ट-सर्किट हुआ, जिससे आग फैल गई और एक बड़ा विस्फोट हुआ. कारखाने में हादसे के दौरान 70 के करीब लोग काम कर रहे थे. हालांकि, ज्यादातर कर्मचारियों को इमारत से बाहर निकाल दिया गया, लेकिन तीन लोग शोएब, मंजू और संगीता बाहर नहीं निकल सके. बाद में अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने उनके शव बरामद किए.
Delhi CM Arvind Kejriwal reaches the site where a fire broke out in a rubber factory in Jhilmil industrial area, today. Three people had lost their lives in the incident. #Delhi pic.twitter.com/73Tusd8ICF
— ANI (@ANI) July 13, 2019
दमकल कर्मियों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
इमारत में आग तीसरे और चौथे फ्लोर पर लगने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रही है. इस दौरान दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए पानी बौछारों का इस्तेमाल किया. सीढ़ियों की मदद से आग में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किया गया. आग से पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. जिस फैक्ट्री में आग लगी उसकी दीवारें भी धुएं से काली पड़ गई हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘मौके पर 26 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और बचाव कार्य किया गया.’
पूरा इलाका अव्यवस्थित तरीके से बसा है
झिलमिल के जिस फैक्टरी में आग लगी है, वह प्लास्टिक और रबड़ से जुड़ी चीजों का उत्पादन करती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूरा इलाका अव्यवस्थित तरीके से बसा है. बिल्डिंग के आस-पास भी कई फैक्टरियां हैं और यहां की सड़कें काफी संकरी हैं. कारखाने के पर्यवेक्षक प्रदीप ने कहा कि जाफराबाद निवासी नईम अहमद के स्वामित्व में फैक्ट्री चार साल से चल रही है.
दिल्ली के नेताओं ने जताया दुख
क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर घटना के बारे में दुख प्रकट किया है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से हुई तीन मौतों के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने इस विषम परिस्थितियों में आग पर नियंत्रण पाने में की पूरी कोशिश की है.’
वहीं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्व संसदीय क्षेत्र से सांसद मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए लिखा है कि झिलमिल में लगी भीषण आग के समाचार से स्तब्ध हूं. तीन लोगों की हुई अकाल मृत्यु बहुत ही दुःखद है. विपत्ति की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)